Dainik Athah

मोदीनगर से लेकर लोनी तक बैठकों का सिलसिला, जीत हासिल करने की कवायद

एमएलसी चुनावों में जीत के लिए भाजपा ने झौंकी ताकत

ग्राम प्रधान से लेकर मंत्री- सांसद तक रहे बैठकों में उपस्थित

अथाह संवाददाता
गाजियाबाद।
मेरठ- गाजियाबाद एमएलसी चुनावों में जीत हासिल करने के लिए गाजियाबाद भाजपा ने पूरी ताकत झौंकनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में मोदीनगर, मुरादनगर, गाजियाबाद से लेकर लोनी तक बैठकों का दौर जो सुबह शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। इन बैठकों में ग्राम प्रधान, पार्षद, सभासदों से लेकर विधायक- सांसद समेत भाजपा के सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी बैठकों में भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मोदीनगर के एक फार्म हाउस में आयोजित विधान परिषद (स्थानीय निकाय) बैठक का आयोजन सांसद डा. सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस बैठक में विधायक डा. मंजू शिवाच, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, ब्लाक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह, पतला चेयरमैन मनोज शर्मा एवं मेरठ- गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज जी उपस्थित रहे। इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

विधायक डा. मंजू शिवाच ने बैठक में उपस्थित पार्षदों, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, प्रधानों आदि को अपने संबोधन में कहा कि हमें सभी को मिलकर भाजपा प्रत्याशी विधान परिषद सीट से धर्मेंद्र भारद्वाज को पूर्ण बहुमत के साथ जीत दिलानी है। जिससे विधान परिषद में भी भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत में रहे और उत्तर प्रदेश का विकास और अधिक तीव्र गति से हो सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पति बसंत त्यागी, सत्येंद्र त्यागी, जितेंद्र चित्तौड़ा, विनोद गोस्वामी, देवेंद्र डायमंड, नवेंद्र गौड़, मंडल अध्यक्ष नीटू चौधरी, विपिन त्यागी, रोहित अग्रवाल, पुनीत कंसल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

इसके मुरादनगर में भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से विधायक अजीत पाल त्यागी, नगर पालिका चेयरमैन विकास तेवतिया, ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी, मोनिका चौधरी, राहुल चौधरी डैनी, महामंत्री पप्पू पहलवान, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, बोबी त्यागी, संजीव त्यागी समेत बड़ी संख्या में प्रधान, सभासद, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

लोनी में जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में लोनी ब्लाक की बैठक कांरवा मैरिज होम पाभी में सम्पन्न हुई। दिनेश सिंघल ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद चुनाव में
भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज को विजयी बनायें। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने विश्वास दिलाया कि हम लोनी विधानसभा से धर्मेंद्र भारद्वाज को बहुमत से विजयी बनाकर भेजेंगे। विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र मयंक गोयल, निवर्तमान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी, ब्लाक प्रमुख वंदना कोमल गुर्जर ने बैठक को संबोधित किया। मंच संचालन जिला महामंत्री अनूप बैंसला ने किया।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, चैनपाल सिंह, डॉ कौमुदी चौधरी, जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, जिला मंत्री सुदेश भारद्वाज, अजय गर्ग, आकाश गौतम, राहुल बैसला, मिडिया प्रभारी धजय खारी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा आरती मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

देर शाम गाजियाबाद के एक बैंक्वेंट हॉल में नगर निगम पार्षदों की बैठक को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी पंकज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में एक- एक वोट कीमती है। सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी से कार्य करें एवं धर्मेंद्र भारद्वाज को भारी बहुमत से विजयी बनाकर पूरे प्रदेश में संदेश दें। इस मौके पर एमएलसी दिनेश गोयल, विधायक अजीत पाल त्यागी, सुनील शर्मा, अतुल गर्ग, महापौर आशा शर्मा, पूर्व महापौर आशु वर्मा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भारी मतों से धर्मेंद्र भारद्वाज को विजयी बनाने का आह्वान किया। भारद्वाज ने कहा कि वे कार्यकर्ता एवं सेवक के रूप में आये थे और कार्यकर्ता एवं सेवक बनकर ही काम करेंगे। इस मौके पर भाजपा के सभी पार्षद उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *